संदेश

अप्रैल, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Microsoft Word Document में Password कैसे लगाये How To Protect Microsoft Word Document?

चित्र
Microsoft Word Document में Password कैसे लगाये   Hello friends! मैं धनंजय कुमार गिरी   एक बार फिर से अपने   ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ | आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताउंगा की Microsoft Word Document में password कैसे लगाते हैं ? Microsoft word document में password दो तरीके से लगाया जाता है पहला तरीका होता है पुरे word document file में password लगाना और दूसरा होता है word document में password लगाना   Microsoft Word Document में password क्यों लगाते हैं ? दोस्तों जैसा की आप सभी को पता होगा की हम password इसलिए use करते हैं ताकि हमारे document को कोई और open ना कर सके या हमारें document में कोई और edit ना कर सके | अगर आप Facebook की बात करें तो आपने Facebook में भी अपना password लगाया होगा ताकि आपके प्रोफाइल सुरक्षित रहे और उसे कोई edit ना कर सके | ठीक उसी प्रकार हम Microsoft word document में भी password लगाते हैं ताकि हमारे data को कोई cha...