पढ़ाई मेहनत से होती है पैसे से होती तो हर आमिर के बच्चे विद्वान होते लेकिन
दोस्तों नमस्कार
मैं हूँ आपका दोस्त धनंजय कुमार गिरी आप सभी को अपने दिल की गहराइयों से WSIRTCC ब्लॉक के माध्यम से आप सभी का हार्दिक -हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता हूँ।
दोस्तों आज मैं आप लोगों के लिए बहुत ही खास और जबरदस्त मोटिवेशनल (स्टोरी) कहानी लिखा हूँ।
आशा और विश्वास करता हूँ। आप इसे जरूर पढ़ कर के अपने बच्चों को भी सुनाएंगे और इसका आनंदा भरपूर लेंगे तो अब इसको ज्यादा बड़ा ना करते हुए मैं अब कहानी को स्टार्ट कर रहा हूं जिसका शीर्षक है
पढ़ाई मेहनत से होती है ,पैसे से होती तो हर आमिर के बच्चे विद्वान होते || लेकिन अफसोस की बात है दोस्तों पैसे से विद्वता नहीं खरीदी जा सकती पैसे से वस्तुएं खरीदी जाती है और जा सकती है आप पैसे से आराम कर सकते हैं चैन खरीद सकते हैं सब कुछ खरीद सकते हैं , रिलैक्स जोन में भी आप जा सकते हैं लेकिन दोस्तों अफसोस है ईश्वर का जिन्होंने हमें मेहनत के बल पर तपस्या के बल पर ध्यान एकाग्र चित्त करने के बल पर जो हमें ज्ञान प्राप्त होती है ज्ञान हमें संसार को विज्ञान तक पहुंचा देती है और तो जानते ही आप विज्ञान क्या होता है जिसमें विशेष ज्ञान है विज्ञान है |
पढ़ाई पैसे से होती तो अमीर के बच्चे विद्वान होते लेकिन दोस्तों मगर ऐसी नहीं होती है पढ़ाई मेहनत से होती है पैसों से नहीं पैसे की गर्मी तो सिर्फ चमचों को मुंह गरम करने के लिए सिफारिश को बंद करने के लिए अपनी औकात को दिखाने के लिए की जाती है लेकिन दोस्त और हां एक ऐसी चीज है एक ऐसी अमूल्य धरोहर है ऐसी बेश कीमती कोहिनूर हीरा है चांदी है सोना है , दुनिया का सबसे बड़ा दौलत भी कह सकते हैं |
सिर्फ और
सिर्फ आती है सिर्फ मेहनत से आती है जिसकी जैसी संगत होती है उसकी वैसी
रंगत होती है दोस्तों वैसी रंगत होती है इसलिए मैं कहता हूं पढ़ाई मेहनत से
होती है ऐसे नहीं पढ़ाई पैसे से होती तो आमिर का बच्चा विद्वान होता लेकिन
आप सुनते होंगे पढ़ाई दुख से होती है तकलीफ होती है और कहां
भी जाता है दुख चाहने वालों को हमेशा ईश्वर भी साथ देते हैं|
Photoshop Video link https://www.youtube.com/watch?v=r9m3QGn2eNg

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें