टच स्क्रीन क्या है कैसे काम करता है Touch Screen

 

नमस्कार दोस्तों, मैं Dhananjay Kumar , WSIRTCC  का Technical एजुकेशन  प्रोवाइडर  & Co-Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक  Graduate हूँ. मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे.

#We Support WSIRTCC

टच स्क्रीन क्या है कैसे काम करता है

What is a Touch Screen - javatpoint

 टच स्क्रीन कंप्यूटर की एक input Device होती है, जिसे उँगलियों या किसी अन्य उपकरण के द्वारा टच करके नियंत्रित किया जा सकता है.

Touch Screen एक Touch Display होती है, जिसमें Screen पर दिख रहे icon को उँगलियों के द्वारा टच करके Select, Open और Use किया जाता है.

 जिस प्रकार हम Keyboard, Keypad या Mouse के द्वारा कंप्यूटर को निर्देश देते हैं उसी प्रकार से Touch Screen भी काम करते हैं.

आज के समय में Touch Screen बहुत अधिक मात्रा में इस्तेमाल किये जाते हैं. मोबाइल, टेबलेट टच स्क्रीन का उपयोग हम दैनिक जीवन में करते हैं. इसके अलावा Bank, ATM, मॉल आदि में भी टच स्क्रीन का अधिक इस्तेमाल होता है.

टच स्क्रीन का इतिहास History of Touch Screen

Touchscreen के इतिहास की बात करें तब, इसके विषय में सबसे पहला idea E.A Johnson को आया जो की उस समय Royal Radar Establishment, Malvern, UK में काम करते थे late 1960s में. जानकारों का मानना है की पहली touchscreen capacitive type की थी, जिसे की हम अभी अपने Smartphone में इस्तमाल करते हैं.

उसके बाद touchscreen को लेकर कर experiment किये गए और फिर सन early 1970s के समय, पहला touchscreen को develop किया गया Frank Beck और Bent Stumpe के द्वारा, जो की उस समय CERN में engineers थे. इस physical product को पहली बार सन 1973 में इस्तमाल किया गया था.

Types of Touchscreens


WSIRTCC 

यहाँ पर हम जानने वाले हैं की ये Touchscreen के कितने प्रकार उपलब्ध हैं और हमारे लिए कोन सा प्रकार बेहतर है. वैसे तो कई अलग अलग प्रकार के Touchscreen in hindi उपलब्ध है लेकिन यहाँ मैंने सबसे ज्यादा इस्तमाल में लाये जाने वाले touchscreen के विषय में जानकारी प्रदान करने वाला हूँ.

  • Resistive
  • Capacitive
  • Surface Wave
  • Infrared

1. Resistive

Resistive touchscreens (जो की फिलहाल सबसे ज्यादा popular technology है) और जो की एक “transparent keyboards” के तरह ही है जिसे की Screen के top में overlay किया गया होता है.

ये resistive touch screen panel के ऊपर एक पतली metallic electrically conductive की coating होती है और एक resistive layer भी होता है जो की electric current में change पैदा करता है जब कोई touch event होता है, मतलब की जब कोई अपनी ऊँगली से इस screen के ऊपर touch करता है तब इससे जो हलचल पैदा होती है उससे current के प्रभाव में भी बदलाव आता है और इसे ही controller के पास भेजा जाता है processing के लिए. ये तो थी इसकी technical details अब इसे आसान भाषा में समझते हैं.

इस resistive touchscreen में एक flexible upper layer जो की conducting polyester plastic की बनी होती है वो एक rigid lower layer जो की एक conducting glass होती है उसके साथ bonded होती है और एक insulating membrane से ही separate हुई होती है.

जब आप screen को press करते हैं, तब आप उस polyester को force करते हैं glass को touch करने के लिए और जिससे ये circuit complete होती है — जैसे की जब आप कोई keyboard की key press करते हैं. Screen के भीतर स्तिथ chip आपके coordinates का पता करती है की आपने किस जगह में उस screen को touch किया है.

ये Resistive touch screen panels ज्यादा affordable होते बाकियों के तुलना में लेकिन ये केवल 75% की ही clarity प्रदान करते हैं और ये layer को आसानी से किसी sharp object से damage किया जा सकता है. Resistive touch screen panels भी दुसरे बाहरी elements जैसे की dust या water से ख़राब नहीं होती है.

2. Capacitive

एक capacitive touch screen panel ऐसे material से coated होती है जो की electrical charges को store करती है. जब भी panel को touch किया जाता है, तब एक छोटी ही मात्रा में charge उस point of contact की और draw होई है.

 


 

Circuits जो की panel के corner में स्थित होती है वो उस charge को measure करती है controller को सारी जानकारी भेजती है processing करने के लिए. ये Capacitive touch screen panels को केवल उँगलियों से ही touch करने से काम करता है और plastic या कोई दूसरी वस्तु से ये काम नहीं करती हैं.

इसके साथ ये Capacitive touch screens पर दुसरे outside elements ज्यादा प्रवाह नहीं डाल सकते हैं और ये बहुत ही high clarity के होते हैं.

ये screens बहुत से layers of glass से बने हुए होते हैं. इसकी inner layer electricity conduct करती हैं और ठीक वैसे ही outer layer भी, इसलिए effectively ये screen ऐसा behave करता है जैसे की दो electrical conductors के insulator के वजह से separate हों, इसलिए इसे एक capacitor भी कहा जाता है.

जब हम अपनी ऊँगली को screen के ऊपर रखते हैं वैसे ही आप उसके electric field को भी change करते हैं. इन Capacitive screens को हम एक से ज्यादा जगह में छु सकते हैं और ये अच्छे तरीके से काम भी करता है.

3. Surface wave

Surface wave technology में ultrasonic waves का इस्तमाल होता है जो की touch screen panel के ऊपर से pass करता है. जब आप panel को touch, करते हैं तब एक छोटे portion की wave को ये absorb कर लेती है.

यही बदलाव ultrasonic waves में होने से ये उस touch किये गए स्थान का पता कर लेती है और controller को information भेज देती है processing करने के लिए. Surface wave touch screen panels अभी तक की सबसे advanced types है बाकियों के मुकाबले लेकिन ये बाहरी elements से आसानी से damage हो जाता है.

4. Infrared


 

किसी intruder alarm में जैसे magic eye beams का इस्तमाल होता है, ठीक उसी तरह infrared touchscreen में LEDs के grid pattern of LEDs और light-detector photocells का इस्तमाल होता है. उन्हें screen के opposite sides में arrange करके रखा जाता है. ये LEDs से infrared light निकलती है जो की screen के front से आती है — आप कह सकते हैं की ये एक invisible spider’s web के जैसे प्रतीत होती है.

अगर आप screen को किसी स्थान में touch करते हैं तब आप उन beams के रास्ते में आते हैं या रुकाव डालते हैं. Screen के भीतर स्तिथ microchip ये calculate करती है की आपने उन beams को कहाँ पर interrupt किया है, और उस हिसाब से controller को information भेज देती है processing करने के लिए. यहाँ पर उँगलियों के अलावा भी अगर आप कोई दुसरे वस्तु से screen को touch करें तब भी आप इसे इस्तमाल कर सकते हैं.

आगे मैं आप लोगों को कुछ less-common touch screen technologies के विषय में जानकारी प्रदान करने वाला हूँ.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Microsoft Word Document में Password कैसे लगाये How To Protect Microsoft Word Document?

Computer Fundamental कंप्यूटर फंडामेंटल्स क्या हैं